बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय
मैं आप सभी को हमारे विद्यालय का प्राचार्य के रूप में हार्दिक स्वागत करता हूँ। यह एक सुखद और मेरे लिए गर्व का पल है कि मैं इस शिक्षा संस्थान का हिस्सा हूँ और आपके साथ इस संवाद का हिस्सा बन सकता हूँ।
शिक्षा एवं ज्ञान के प्रति समर्पण करके गुरु निष्ठा के प्रति अप्रतिम उदाहरण उपस्थित करने वाले महाभारत के महान जननायक 'एकलव्य' ने जहा एक ओर शिक्षा के द्वारा समाज के सभी वर्गों एव जातियों के लिए खोलकर संकीर्ण परिधि को तोड़कर शिक्षा को सर्वधर्म के लिए सर्वससुलभ किया उन्ही के नाम पर बाँदा जनपद के दुरेड़ी ऐतिहासिक ग्राम्यांचल की प्राकृतिक पृष्ठभूमि में 'बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय' की स्थापना समाज सेविका माँ विद्यावती देवी सेवा संस्थान के अन्य सम्मानित सदस्यों के सौजन्य से की गयी है |
यह महाविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय - गोरखपुर से सम्बद्ध, शासन एव एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त है| स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत इस
महाविद्यालय कला संकाय के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, एतिहास, भूगोल विषयो की एवं बी०एससी० भौतिकविज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान,गणित तथा परास्नातक व शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शिक्षक शिक्षा (बी०एल०एड०)की स्थाई मान्यता शासन एव एन०सी०टी०ई० द्वारा प्राप्त है |
नए सत्र के शुभारम्भ पर हम महाविद्याल परिवार के समस्त शिक्षविदो, कर्मचारियो एवं छात्र/छात्राओ का स्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन करते है, तथा समाज के सभी वर्गों, जातियो एवं धर्मो के लोगो से आग्रह करते है की इस महाविद्यालय को हर सहयोग एवं समर्थन प्रदान करके सामाजिक क्रान्ति लाने में सक्रियभूमिका का निर्वहन करके,राष्ट्रिय चेतना के प्रसार में संवाहक बने |